Search

ड्रोन से लॉंन्च की जाने वाली लक्ष्यभेदी मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने बधाई दी

New Delhi :  भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है. खबर है कि भारत ने ड्रोन से लॉन्च की जाने वाली लक्ष्यभेदी मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफल परीक्षण किया है. जानकारी के अनुसार मिसाइल का परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा आंध्र प्रदेश के कर्नूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज में किया गया.

 

 

 

इस रेंज को NOAR के नाम से जाना जाता है. रक्षा सूत्रों के अनुसार मिसाइल आधुनिक युद्ध की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित की गयी है.  परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपनी गति, सटीकता और लक्ष्य को नष्ट करने की क्षमता दिखाई.  

 

 

लक्ष्यभेदी मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफल परीक्षण  पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  DRDO को बधाई दी है. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा मिला है. लिखा कि DRDO ने UAV लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM)-V3 के फ्लाइट ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा किया है.

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए DRDO, उनके उद्योगिक साझेदारों, डेवलपमेंट कंपीटेंट प्रोडक्शन पार्टनर्स, MSMEs और स्टार्टअप्स को बधाई. इस सफलता से साफ हो गया कि भारतीय उद्योग अब महत्वपूर्ण रक्षा तकनीकों को आत्मसात करने और उत्पादन करने में सक्षम है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp