BJP जहां सत्ता में नहीं, वहीं ऐसी घटनाएं होना, एक संबंध को जोड़ता है : सुदिव्य सोनू

Ranchi/Hazaribagh : झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा के बाहर पर हजारीबाग की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुदिव्य कुमार ने कहा कि इन घटनाओं का मूल कारण क्या है, यह आपसे छिपा नहीं है. भाजपा जहां सत्ता में नहीं होती है, वहां इस तरह की घटनाओं का बार-बार होना, कही ना कही इस एक संबंध को जोड़ता है. एपिक सेंटर के तौर पर हजारीबाग अगर एक प्रयोग भूमि के रूप में केंद्र बन गया है, तो सरकार इसका संज्ञान जरूर लेगी. कहा कि रह गया सवाल कि ऐसी घटनाओं के पीछे के कारण और कारक क्या है तो बहुत सारी बातें बिना कहे जनता को समझ में आती है और आपको भी आती है. मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि ऐसे विद्रोही लोगों और फ्रिंज तत्वों का झारखंड की जनता ने कभी स्वागत नहीं किया है. जनता के जनादेश को समझने में अगर राजनीतिक पार्टियां भूल कर रही हैं तो 19, 24 के बाद शायद 29 में उन्हें इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. https://twitter.com/AHindinews/status/1904775732141973611
Leave a Comment