Ranchi/Hazaribagh : झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा के बाहर पर हजारीबाग की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सुदिव्य कुमार ने कहा कि इन घटनाओं का मूल कारण क्या है, यह आपसे छिपा नहीं है. भाजपा जहां सत्ता में नहीं होती है, वहां इस तरह की घटनाओं का बार-बार होना, कही ना कही इस एक संबंध को जोड़ता है.
एपिक सेंटर के तौर पर हजारीबाग अगर एक प्रयोग भूमि के रूप में केंद्र बन गया है, तो सरकार इसका संज्ञान जरूर लेगी. कहा कि रह गया सवाल कि ऐसी घटनाओं के पीछे के कारण और कारक क्या है तो बहुत सारी बातें बिना कहे जनता को समझ में आती है और आपको भी आती है.
मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि ऐसे विद्रोही लोगों और फ्रिंज तत्वों का झारखंड की जनता ने कभी स्वागत नहीं किया है. जनता के जनादेश को समझने में अगर राजनीतिक पार्टियां भूल कर रही हैं तो 19, 24 के बाद शायद 29 में उन्हें इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
#WATCH | रांची: झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, "इन घटनाओं का मूल कारण आपसे छिपा नहीं है… हजारीबाग अगर एक प्रयोग भूमि के रूप में केंद्र बन गया है, तो सरकार इसका संज्ञान जरूर लेगी…मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि झारखंड की जनता ने ऐसे विद्रोही लोगों, ऐसे फ्रिंज… https://t.co/yvUFanUdpQ pic.twitter.com/ZDQe6xrl29
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
टना पूरी तरह से सुनियोजित, सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही – बाबूलाल
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घटना पूरी तरह से सुनियोजित है और सरकार जिस तरह से तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, उससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है. धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
सरकार को ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटना चाहिए न कि उनका तुष्टीकरण करनी चाहिए. कहा कि पहले से सुनियोजित था, इसलिए बिजली काट दी गयी थी. जगह-जगह CCTV कैमरे लगाये जाने चाहिए, ताकि एक-एक चीज देखी जा सके और जो गलत काम करे उसे सजा मिल सके.
#WATCH | रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "घटना पूरी तरह से सुनियोजित है और सरकार जिस तरह से तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, उससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के हौसले बुलंद हो… https://t.co/yvUFanUdpQ pic.twitter.com/jaznxC1PZT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025