Search

बाघमारा तेलमोचो के कई घरों में अचानक दरार

निरसा : महुदा थाना अंतर्गत तेलमोचो गांव के हरिजन टोला में अचानक कई घरों में दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों का मानना है कि जमीन के अंदर गोफ बन गया होगा, जिस कारण घरों में दरार आ गई है. कैलाश राम, विनोद राम समेत तीन-चार लोगों के घर दो हिस्सों में बंट गए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि शिबू महतो ने गांव का दौरा किया. उन्होंने बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति को जानकारी दे दी है. शिबू महतो ने कहा कि यहां वर्षों पहले कोलियरी चलती थी. इलाके की सही ढंग से भराई नहीं होने के कारण जमीन बैठने लगी है. पूरा क्षेत्र भू-धंसान प्रभावित बनता जा रहा है. यह भी पढ़ें : दूसरी">https://lagatar.in/husband-troubled-by-second-wife-complained-to-dig/">दूसरी

पत्नी से परेशान पति ने डीआइजी से की फरियाद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp