Correspondent
Ramgarh:
घाटो इलाके के बारूघाटू उत्तरी पंचायत स्थित ग्राम बंजी में टाटा स्टील कंपनी के क्वारी एबी ओपन कास्ट खदान पर अचानक धुंआ का गुब्बार उठने लगा. इससे वहां दहशत फैल गई. अचानक खदान से धुंआ का गुब्बार उठता देख बंजी और आसपास के ग्रामीणों खौफजदा हो गए. जिस स्थान पर धुआं निकल रहा था, वह जगह यज्ञ मंडप के पीछे स्थित सरना स्थल के समीप स्थित है. स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर तत्काल टाटा स्टील कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी. जिसके बाद कंपनी की टेक्निकल टीम इस पर पर काबू पाने में जुट गई है. खदान
इधर, जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी और संबंधित घटना का विडियो भेजा तो वह भी घाटो पहुंच गए. बंजी पहुंच कर ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने टाटा स्टील कंपनी के संबंधित ओपेन कास्ट खदान के अंदर जाकर धुंआ के प्वाइंट को देखा. उन्होंने टाटा स्टील के तकनीकी अधिकारियों से भी बात की.
मनीष जायसवाल ने टाटा स्टील के अधिकारियों से आग्रह किया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए कोयला उत्खनन के तरीकों को बदलें. मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार के हरेक सुख- दुख में सहभागी बनकर आपके बीच खड़ा रहूंगा. उनके साथ रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजित कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री प्रो. खिरोधर साहू, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, राजीव जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह, खोखा सिंह, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, मथुरा प्रसाद, निरंजन सिंह, अनिल चंद्रवंशी, ललन यादव, राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.