alt="" width="960" height="542" />
हरियाली बढ़ाने के लिए एक लाख पौधे लगा रहा निगम
राजधानी में हवा की गुणवत्ता सुधारने और हरियाली बढ़ाने के लिए रांची नगर निगम क्षेत्र में एक लाख पौधे लगा रहा है. इस अभियान में निगम करीब एक करोड़ रुपए खर्च करेगा. लगभग 28 प्रकार के पौधे निगम की ओर से लगाने की तैयारी है. 50 हजार पौधे आम लोगों को व 50 हजार पौधे चयनित एजेंसी के माध्यम से लगाए जा रहे हैं. पौधरोपण के लिए जिस एजेंसी का चयन किया जाएगा, उसे तीन साल इसकी देखरेख करनी होगी. ताकि समय पर पौधे को पानी मिल सके. दरअसल आमतौर पर पौधरोपण अभियान के बाद सही से देखरेख नहीं होने के कारण अधिकतर पौधे वृक्ष नहीं बन पाते. इसलिए निगम ने देखरेख की जिम्मेदारी एजेंसी को देने का निर्णय लिया है. रांची नगर निगम की ओर से सड़क , नदी, तालाब किनारेऔर अतिक्रमण मुक्त खाली जमीन पर पौधे लगाये जा रहे हैं.alt="" width="960" height="542" /> इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/dr-ramdayal-mundas-birth-anniversary-celebrated-in-ranchi-university-student-teacher-saluted/">रांची
विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ. रामदयाल मुंडा की जयंती, छात्र-शिक्षक ने किया नमन [wpse_comments_template]
Leave a Comment