Ranchi: झामुमो ने आजसू पर तंज कसा है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आजसू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजसू सुप्रीमो अब खुद बेरोजगार हो गए हैं. केला अब अकेला रह गया है. सुदेश महतो झारखंड में रोजगार देने वाली सरकार बनाने की बात कर रहे थे. अब मांडू के विधायक ने उन्हें रोजगार का ऑफर दिया है, जो स्वागत योग्य है. सुप्रियो मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बताते चलें कि आजसू ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें एक सीट ही आजसू बचा पाई.
इसे भी पढ़ें –IPL 2025 Auction : झारखंड के ईशान को SRH ने 11.25 करोड़ में खरीदा, कुशाग्र, अनुकूल व रॉबिन पर भी लगी बोली
चंद्रप्रकाश को फ्रंट में लाने की जरूरत
सुप्रियो भट्टाचार्य ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को फ्रंट में लाने की वकालत की है. उन्होंने यह भी कहा कि सुदेश महतो ने चंद्रप्रकाश को तवज्जो नहीं दी. उन्हें लगातार हाशिए पर रखा गया. चंद्रप्रकाश को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्हें आगे बढ़कर आजसू की कमान संभालनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें –झारखंड HC ने पशु चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 65 की
Leave a Reply