Search

गंगोत्री के पक्ष में सुदेश ने लगाई चौपाल, कहा- हेमंत सरकार की कथनी और करनी में अंतर, जनता सिखाये सबक

Ranchi: मांडर">https://lagatar.in/khunti-three-bike-thieves-arrested-27-bikes-including-a-scooty-recovered/">मांडर

उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में आजसू चीफ सुदेश महतो भी उतर गये हैं. शनिवार को सुदेश ने बेड़ो प्रखंड के टेरो, करंजी, पुरियो और जरिया पंचायत के विभिन्न गांव में जनचौपाल लगाई. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में राज्य की जनता को केवल धोखा दिया है. विकास कार्य पूरी तरह ठप है और भ्रष्टाचार चरम पर. राज्य के युवा, किसान, मजदूर, व्यवसायी सभी सरकार से नाराज हैं. 5 लाख नौकरी प्रतिवर्ष का वादा कर सत्ता में आने वाली सरकार आज युवाओं को अंडा मुर्गी बेचने की बात करती है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-three-bike-thieves-arrested-27-bikes-including-a-scooty-recovered/">खूंटी

: तीन बाइक चोर गिरफ्तार, एक स्कूटी सहित 27 बाइक बरामद

जल, जंगल, जमीन लुटवाने में लगे हैं सत्ताधारी लोग

सुदेश ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर कोई काम यह सरकार नहीं कर रही है. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाले लोग आज राज्य के जंगलों, बालू, पत्थर को लूटने और लुटवाने में लगे हैं. यह सरकार किसानों के बकाये का भुगतान भी नहीं कर पा रही. राज्य की आधी आबादी महिला शक्ति का भी सबसे ज्यादा अपमान हेमंत सरकार में हुआ है. बलात्कार की घटनाओं को रोकने में यह सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. आदिवासी और दलित पर अत्याचार बढ़े हैं. पिछड़ा वर्ग को भी हेमंत सरकार ने पूरी तरह ठगने का काम किया है.

राज्य के विकास के लिए एनडीए संकल्पित

उन्होंने कहा कि उपचुनाव में राज्य सरकार को सबक सिखाने का अवसर है. जनता इस बात को समझ चुकी है. राज्य के विकास के लिये एनडीए ही संकल्पित है, यह राज्य की जनता महसूस करने लगी है. सुदेश महतो के साथ आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, बीजेपी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-firing-in-broad-daylight-in-deoghar-civil-court-one-killed-criminals-fled-leaving-pistol/">BIG

BREAKING : देवघर सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत, पिस्टल छोड़ भागे अपराधी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp