Search

सुदेश महतो आचार संहिता उल्लंघन केस में बरी

Ranchi: रांची सिविल कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े सात साल पुराने मामले में आरोपी आजसू सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री सुदेश महतो को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. रांची MP-MLA के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. सुदेश महतो की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता भरत चंद्र महतो ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पांच गवाहों को प्रस्तुत किया गया था, लेकिन ये गवाह आरोपों को साबित नहीं कर पाए. दरअसल 7 मई 2018 को कोतवाली थाने में सुदेश महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें सिल्ली उपचुनाव में नामांकन-पत्र दाखिल करने में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. आरोपों के मुताबिक 7 मई 2018 को सुदेश आजसू पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सिल्ली उपचुनाव में नामांकन-पत्र दाखिल करने रांची समाहरणालय पहुंचे थे. वे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। जबकि, आदर्श आचार संहिता के तहत ड्रॉप गेट तक ही वे और उनके 5 व्यक्तियों को प्रवेश करने की अनुमति थी. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा

: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp