Search

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सुदेश महतो

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10वें शपथ ग्रहण समारोह में आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत और केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर भी मौजूद रहे.

 

मीडिया से बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत का झारखंड की राजनीति पर भी दूरगामी असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा जताया है. 


जनादेश ने साबित कर दिया कि डबल इंजन सरकार को फिर से जनादेश देकर जनता बिहार के दुगुनी गति से विकास की दिशा में अग्रसर होना चाहती है. सुदेश महतो ने कहा कि नीतीश कुमार ने इतिहास रचा है.

 

समारोह स्थल पर पहुंचने पर आजसू प्रमुख का स्वागत भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया और उन्हें मंच तक पहुंचाया. मंच पर सुदेश महतो की असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा समेत अन्य एनडीए नेताओं से भी मुलाकात हुई.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp