Ranchi: देश के उपराष्ट्रपति पद पर सीपी राधाकृष्णन के निर्वाचित होने पर आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है.
सुदेश महतो ने अपने संदेश में कहा कि राधाकृष्णन का यह चयन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए ही नहीं बल्कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की सुदृढ़ता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि झारखंड के राज्यपाल रहते हुए राधाकृष्णन ने राज्य के जनजीवन से गहरा जुड़ाव बनाया और अपनी सादगीपूर्ण कार्यशैली से जनसेवा का नया मानक स्थापित किया.
महतो ने विशेष रूप से ‘गूंज महोत्सव’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें राधाकृष्णन की उपस्थिति ने झारखंडी कला, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा दिया जिससे आम जनता गहराई से प्रभावित हुई. उन्होंने विश्वास जताया कि उपराष्ट्रपति के रूप में राधाकृष्णन भारत की विविध आकांक्षाओं को साथ लेकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उनके अनुभव और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से भारत की लोकतांत्रिक परंपराएं और अधिक सशक्त होंगी. उन्होंने आशा जताई कि राधाकृष्णन का कार्यकाल झारखंड समेत पूरे देश के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.
पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि राधाकृष्णन का निर्वाचित होना न केवल राष्ट्र के लिए बल्कि झारखंड राज्य के लिए भी गौरव की बात है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका कार्यकाल भारत को सामाजिक, सांस्कृतिक और संवैधानिक मजबूती देने की दिशा में ऐतिहासिक सिद्ध होगा.
Leave a Comment