Search

सुदेश महतो दिल्ली में सीएम हेमंत से मिले, गुरुजी की तबीयत की ली जानकारी

 Ranchi :  आजसू पार्टी के प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने आज दिल्ली के न्यू झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.  इस दौरान उन्होंने गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन उर्फ गुरुजी की तबीयत के बारे में जानकारी ली.

 

 

सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि गुरुजी की सेहत अब धीरे-धीरे सुधर रही है.  सुदेश महतो ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इससे पहलेआजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी हेमंत सोरेन से मिलकर गुरुजी की तबीयत की जानकारी ली थी.

 

 

बता दें कि 19 जून को शिबू सोरेन को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और किडनी से जुड़ी समस्या के चलते ICU में रखा गया था. अस्पताल के डॉक्टर्स की एक विशेषज्ञ टीम, जिसमें  न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और नेफ्रोलॉजिस्ट  शामिल हैं, उनकी लगातार देखभाल कर रही है.

Follow us on WhatsApp