अमेरिका में भारतीय महावाणिज्य दूत से सुदेश महतो ने की मुलाकात

Ranchi : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मंगलवार को अमेरिका में नियुक्त भारत के महावाणिज्य दूत विनय श्रीकांत प्रधान से मुलाकात की. दोनों ने भारत–अमेरिकी राजनीतिक एवं व्यापार संबंध, प्रवासियों से जुड़े मुद्दों समेत कई विषयों पर चर्चा की. बता दें कि श्री प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में बिजाना के समारोह में भाग लेने विशेष रूप से न्यूयॉर्क से न्यू जर्सी पहुंचे थे. श्री प्रधान ने बिजाना के प्रयासों की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिका के प्रवासियों को सांस्कृतिक रूप से एक दूसरे से जोड़ने में बिजाना सेतु का कार्य कर रहा है.
Leave a Comment