Ranchi : बुधवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने नई दिल्ली स्थित `सदैव अटल स्मारक` में जाकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही प्रार्थना सभा में शामिल हुए. सुदेश महतो ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सभी के प्रिय थे. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से चल रहे झारखंड अलग राज्य के मसले पर अटल जी ने ही पुर्ण विराम लगाया था. इसे राज्य की पीढ़ी भुला नहीं सकती है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-news-former-mla-sanjeev-singh-rims-referred-to-aiims-in-repeated-brain-stroke-and-depression/">BIG
NEWS : रिपीटेड ब्रेन स्ट्रोक व अवसाद में पूर्व विधायक संजीव सिंह, रिम्स ने एम्स रेफर किया [wpse_comments_template]
'सदैव अटल स्मारक' में जाकर सुदेश महतो ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Leave a Comment