Search

राहे की हरिप्रिया को उच्च शिक्षा दिलाएंगे सुदेश महतो।। हेसाडीह में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

Rahe/Sonahatu : इंटर आर्ट्स 2023 की परीक्षा में राहे झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा हरिप्रिया रानी राज्य के टॉप टेन में जगह बनाई थी. हरिप्रिया को इस सफलता पर विधायक सुदेश कुमार महतो और बिरसा आर्चरी के अध्यक्ष नेहा महतो ने अपने आवास पर मुलाकात कर सम्मानित किया और बधाई दी. इस दौरान विधायक और अध्यक्ष नेहा महतो ने हरिप्रिया और उनके पिता अतुल कुमार महतो को आश्वस्त किया कि उच्च शिक्षा में हर संभव मदद करेंगे. उच्च शिक्षा देने की जिम्मेवारी लेकर कहा कि खूब पढ़ो और आगे बढ़ो, जो भी जरूरत होगी पूरा किया जायेगा. हरिप्रिया रानी मेधावी छात्रा है. मगर उसके घर की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके. ऐसी  स्थिति में विधायक का भरोसा मिलना आधी मंजिल मिलने के बराबर है.

हेसाडीह में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सोनाहातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के हेसाडीह पंचायत के बांधडीह गांव के हेम प्रसाद सिंह मुंडा के घर को हाथियों के झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं खेत में लगे सब्जी के फसल को भी रौंद दिया है. सावडीह गांव के सुरेशचंद्र महतो, सुधीर महतो, रमेशचंद्र महतो की सब्जी के फसल को भी रौंद दिया है. किसानों ने वन विभाग को सूचना देकर मुआवजा की मांग की है. इन दिनों सोनाहातू पूर्वी क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. यहां के ग्रामीणों को दिनरात जंगली हाथियों का भय सताता है. प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा किसी का घर गिराया जा रहा है तो किसी के खेत में लगे मौसमी सब्जियां तो कहीं धान के फसल को बर्बाद किया जा रहा है. किसान वन विभाग के प्रति काफी आक्रोशित हैं. किसानों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरह का कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp