Search

जामताड़ा में बोले सुदेश- लोगों को बहकाने और मुद्दों से भटकाने की राजनीति बंद करे सरकार

जामताड़ा : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रविवार को जामताड़ा पहुंचे. वहां आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा आजसू पार्टी का मान और सम्मान कार्यकर्ताओं से ही बढ़ा है. कार्यकर्ता ही पार्टी की पहचान हैं. हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होना होगा. नकारात्मक माहौल में भी सकारात्मक राजनीति करना आजसू पार्टी की पहचान है. इस पहचान को हर हाल में स्थापित रखना हमारा दायित्व है. उन्होंने युवाओं से राज्य एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वान करते हुए कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी अहम है. कहा कि पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद एवं सामाजिक कार्यों के साथ-साथ युवाओं को राजनीति में भी सक्रिय होने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-slogans-of-pak-zindabad-started-as-soon-as-owaisi-reached-the-airport-dev-kumar-will-seek-votes-in-favor-of-mandar/">रांची:

ओवैसी के एयरपोर्ट पहुंचते ही लगे पाक जिंदाबाद के नारे, मांडर में देव कुमार धान के पक्ष में मांगेंगे वोट
वर्तमान सरकार के ढाई वर्षों के कार्यकाल को लेकर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झामुमो महागठबंधन की सरकार लोगों को बहकाने एवं मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें राज्य और राज्य की जनता के साथ हो रहे इस धोखे को रोकना होगा, खनिजों की तस्करी को रोकना होगा. जनता के साथ खड़े होकर जनमुद्दों को आवाज देना होगा. सरकार को आईना दिखाना ही विपक्ष का दायित्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मूल्यांकन का वक्त है कि जिस प्रदेश की चर्चा पूरे देश में होती, वो लड़खड़ा क्यों रहा. झारखंड निर्माण के इक्कीस साल बाद भी युवाओं को रोजगार के लिए पलायन के लिए मजबूर क्यों होना पड़ रहा. उन्‍होंने कहा कि समाज के लोगों को संगठित होकर राजनीतिक चेतना जागृत करनी होगी, तभी हमारा राज्य आगे बढ़ेगा. अगर लोगों में राजनीतिक चेतना जागृत हो गई तो विकास की बुनियाद आधारित राजनीति करने वालों को बल मिलेगा, पॉजिटिव एंड प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स को बल मिलेगा तथा वर्षों से चली आ रही राजनीतिक परिपाटी में भी बदलाव आएगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, केंद्रीय सचिव तरूण गुप्ता, माधव चंद्र महतो, संतोष महतो, काशीनाथ सिंह, मनोज सिंह, सचिन महतो, हलधर महतो इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – पटना">https://lagatar.in/patna-accident-averted-bird-collided-with-spicejet-plane-as-soon-as-it-took-off-emergency-landing-was-done-passengers-safe/">पटना

: हादसा टला, उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी, यात्री सुरक्षित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp