Search

सुदेश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा – क्या हुआ पांच लाख नौकरी का वादा, सत्ता में वही हैं, जो झारखंड आंदोलन को बेचा-खरीदा करते थे

Lohardaga : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने लोहरदगा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि झारखंड के युवा सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. नियुक्ति साल के नौ महीने बीत गए पांच लाख नौकरी देने का वादे का क्या हुआ, इसे बताने से सरकार मुंह मोड़ रही है. लगातार वादाखिलाफी और तारीखों के बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री युवाओं को भरमाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इसे भी पढ़ें -बिष्टुपुर">https://lagatar.in/the-crook-ran-away-by-snatching-the-mobile-near-bistupur-beldih-church-school/">बिष्टुपुर

बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

मंत्री तो मिला,लेकिन जनता की उम्मीदें धरी रह गयी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/AJ-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लोहरदगा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में आजसू प्रमुख ने सरकार और सत्तारूढ़ दलों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही संगठन को लामबंद करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संघर्ष के पथ पर निरंतर चलते रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोहरदगा को मंत्री तो मिला, लेकिन जनता की उम्मीदें धरी रह गयी. जनता की समस्य़ाएं बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोहरदगा का हित कभी नहीं हो सकता. आजसू प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि सत्ता में वहीं लोग हैं, जो कभी झारखंड आंदोलन को बेचा-खरीदा करते थे. इसे भी पढ़ें -चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-opposition-alleged-labor-leader-man-singh-tiriya-scuffles-workers-asked-why-are-they-snatching-jobs/">चाईबासा:

कथित मजदूर नेता मान सिंह तिरिया का विरोध, धक्का-मुक्की, मजदूरों ने पूछा- क्यों छीन रहे रोजगार

हेमंत सरकार जनादेश का कर रही अपमान

उन्होंने कहा कि पौने दो साल की हेमंत सरकार जनादेश का अपमान कर रही है. हर झारखंडी झारखंड के अंदर ही अपनी पहचान खोज रहा है. नियोजन नीति में खामियां दूर करने की बजाय उसे उलझा दिया गया है. खतियान का वजूद खत्म कर दिया गया. बेरोजगारी भत्ता का वादा सरकारी फाइलों से बाहर नहीं निकला. निजी क्षेत्र में 100-200 युवाओं को रोजगार देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. यहां के आदिवासी बहुत पहले से विदेशों में पढ़ रहे. सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए सरकार आदिवासी युवाओं को विदेश भेजने की योजना पर वाहवाही लेने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें -स्वास्थ्य">https://lagatar.in/gift-to-jharkhand-in-health-sector-50-crore-schemes-launched-cm-inaugurated-psa-plant-at-kobas-and-sadar-hospital-in-rims/">स्वास्थ्य

क्षेत्र में झारखंड को सौगात : 50 करोड़ की योजनाओं का हुआ शुभारंभ, रिम्स में कोबास और सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का सीएम ने किया उद्घाटन

आजसू ने निर्माण वर्ष घोषित किया है

उन्होंने कहा कि इस साल आजसू ने निर्माण वर्ष घोषित किया है. पहली बार यह हुआ कि सभी 260 प्रखंडों और 4402 पंचायतों में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए, प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. अब जिला सम्मेलन शुरू हुए हैं. उन्होंने कहा कि आजसू से लोहरदगा की उम्मीदें जुड़ी है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर हर गांव हर परिवार से सीधा और सामाजिक सरोकार जोड़ें, ताकि जनता की सेवा की जा सके.कार्यक्रम में पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, मनोज सिंह, सूरज अग्रवाल, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, रामलखन प्रसाद, नीरू शांति भगत, अंजू देवी, अनिता साहू, मुन्ना अग्रवाल, ओम भारती इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp