बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश
मंत्री तो मिला,लेकिन जनता की उम्मीदें धरी रह गयी
alt="" width="600" height="400" /> लोहरदगा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में आजसू प्रमुख ने सरकार और सत्तारूढ़ दलों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही संगठन को लामबंद करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संघर्ष के पथ पर निरंतर चलते रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोहरदगा को मंत्री तो मिला, लेकिन जनता की उम्मीदें धरी रह गयी. जनता की समस्य़ाएं बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोहरदगा का हित कभी नहीं हो सकता. आजसू प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि सत्ता में वहीं लोग हैं, जो कभी झारखंड आंदोलन को बेचा-खरीदा करते थे. इसे भी पढ़ें -चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-opposition-alleged-labor-leader-man-singh-tiriya-scuffles-workers-asked-why-are-they-snatching-jobs/">चाईबासा:
कथित मजदूर नेता मान सिंह तिरिया का विरोध, धक्का-मुक्की, मजदूरों ने पूछा- क्यों छीन रहे रोजगार
हेमंत सरकार जनादेश का कर रही अपमान
उन्होंने कहा कि पौने दो साल की हेमंत सरकार जनादेश का अपमान कर रही है. हर झारखंडी झारखंड के अंदर ही अपनी पहचान खोज रहा है. नियोजन नीति में खामियां दूर करने की बजाय उसे उलझा दिया गया है. खतियान का वजूद खत्म कर दिया गया. बेरोजगारी भत्ता का वादा सरकारी फाइलों से बाहर नहीं निकला. निजी क्षेत्र में 100-200 युवाओं को रोजगार देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. यहां के आदिवासी बहुत पहले से विदेशों में पढ़ रहे. सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए सरकार आदिवासी युवाओं को विदेश भेजने की योजना पर वाहवाही लेने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें -स्वास्थ्य">https://lagatar.in/gift-to-jharkhand-in-health-sector-50-crore-schemes-launched-cm-inaugurated-psa-plant-at-kobas-and-sadar-hospital-in-rims/">स्वास्थ्यक्षेत्र में झारखंड को सौगात : 50 करोड़ की योजनाओं का हुआ शुभारंभ, रिम्स में कोबास और सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का सीएम ने किया उद्घाटन
Leave a Comment