Search

माता की चौकी में सुधा चंद्रन करने लगी अजीब हरकतें, वीडियो वायरल

Lagatar desk : नागिन फेम एक्ट्रेस और डांसर सुधा चंद्रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद फैंस हैरान हैंक्योंकि इसमें एक्ट्रेस की हालत सामान्य नहीं लग रही है और उन्हें संभालना लोगों के लिए मुश्किल होता दिखाई दे रहा है.

 

 

माता की चौकी का बताया जा रहा है वीडियो


वायरल हो रहे वीडियो में सुधा चंद्रन को कई लोग एक साथ संभालते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी फिल्म या टीवी सीरियल की शूटिंग का नहीं, बल्कि माता की चौकी के दौरान का है. वीडियो में सुधा काफी असहज दिखाई देती हैं और वहां मौजूद लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश करते नजर आते हैं. इस दौरान माहौल भावनात्मक नजर आता है.

 

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कई लोग एक्ट्रेस की सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो को लेकर सुधा चंद्रन या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

 

सुधा चंद्रन का करियर


सुधा चंद्रन भारतीय टेलीविजन और सिनेमा की एक प्रेरणादायक शख्सियत हैं. उन्होंने ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कस्तूरी’ और ‘कहीं किसी रोज’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में दमदार भूमिकाएं निभाकर घर-घर में पहचान बनाई.

 

वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं. महज तीन साल की उम्र से उन्होंने नृत्य सीखना शुरू कर दिया था. एक सड़क दुर्घटना में पैर खोने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कृत्रिम पैर के सहारे न सिर्फ नृत्य में वापसी की, बल्कि अभिनय में भी नई मिसाल कायम की.

 

उनकी जिंदगी से प्रेरित फिल्म ‘मयूरी’ और इसकी हिंदी रीमेक ‘नाचे मयूरी’ को काफी सराहा गया. सुधा चंद्रन ने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp