Search

सुधा डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नए रेट…

Ranchi :  बिहार और झारखंड में सुधा डेयरी के दूध की कीमतों में आज यानि गुरुवार से 2-3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी. यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत, पशुचारे की महंगाई और वितरण खर्च में वृद्धि के कारण की गई है. (इसे भी पढ़ें : कैसा">https://lagatar.in/what-kind-of-sanskar-is-this/">कैसा

है यह संस्कार?)
सुधा डेयरी के विभिन्न वेरिएंट्स के नए दाम : - सुधा गोल्ड (फुल क्रीम दूध) : अब 65 रुपये प्रति लीटर (2 रुपये की वृद्धि) - सुधा शक्ति : अब 57 रुपये प्रति लीटर (2 रुपये की वृद्धि) - सुधा गाय का दूध : अब 54 रुपये प्रति लीटर (2 रुपये की वृद्धि) - आधा लीटर सुधा हेल्दी : 27 रुपये - एक लीटर सुधा हेल्दी : 53 रुपये - आधा लीटर सुधा शक्ति : 30 रुपये - एक लीटर सुधा शक्ति : 60 रुपये - आधा लीटर सुधा गोल्ड : 33 रुपये - एक लीटर सुधा गोल्ड : 65 रुपये - 6 लीटर सुधा हेल्दी : 312 रुपये - 6 लीटर सुधा शक्ति : 348 रुपये - आधा लीटर सुधा स्मार्ट :  25 रुपये - 200 एमएल सुधा स्मार्ट पैक : 10 रुपये (कोई बदलाव नहीं)
Follow us on WhatsApp