Search

सुधीर मंगलेश ने अपने निजी वाहन को कोविड मरीजों के लिए बनाया एंबुलेंस

Ramgarh: दुलमी प्रखंड क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कोरोना वैश्विक महामारी में एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने अपने निजी वाहन को इस कोरोना काल में लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा के लिए दिया है. इस परिस्थिति में सुधीर मंगलेश की फ्री एम्बुलेंस सेवा का फैसला एक सराहनीय कदम है. समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि अभी बहुत से लोगों को कोरोना संक्रमण के इस दौर में तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाता है. ऐसे में मैं अपना निजी वाहन 24 घंटे लोगों की सेवा में लगा दिया हूं. ताकि कोई भी व्यक्ति समय पर अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा सके. और अपने अनमोल जीवन को बचा सके.

सुधीर मंगलेश का सराहनीय कदम, निजी वाहन को बनाया एम्बुलेंस

सुधीर मंगलेश कहते हैं कि अक्सर देखा जाता है कि कोरोना महामारी के डर से ग्रामीण क्षेत्रों में अपने निजी वाहन से मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने से कतराते हैं. इसलिए मैंने अपने निजी वाहन को एंबुलेंस का रूप दिया है. सुधीर मंगलेश के इस निर्णय ने ग्रामीण इलाकों के लोगों में काफी राहत पहुंचेगी और वे इनके इस निर्णय की काफी सराहना भी कर रहे हैं. सुधीर मंगलेश वाकई में जनता के सच्चे सेवक के रूप में कोरोना काल में लोगों की मदद करते दिखे हैं. और जनता के सुख दुख में हर पल मजबूती से खड़े रहे हैं. आज समाज को सुधीर मंगलेश जैसे इंसान के लिए फक्र महसूस हो रहा है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp