Panki, Palamu: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राहेवीर पहाड़ी जोतांग, पिछुलिया, गौरीदह, खपरमंडा, सिलदिलीया सहित कई स्थानो पर शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता ने भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. लोगों को संबोधित करते हुए लवली गुप्ता ने कहा कि भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं. इनके शरण में आने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. भगवान. महादेव के विवाहोत्सव पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का पर्व फागुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस दिन पूजा व उपवास से हमारी चेतना जागृत होती है.
इसे भी पढ़ें-धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में आती है समृद्धि: बैद्यनाथ राम
विष पीकर शिव ने विश्व का कल्याण किया : लवली गुप्ता
लवली गुप्ता ने कहा कि हलाहल पीकर शिव ने विश्व क कल्याण किया. यह सनातन धर्म की विशेषता है कि सभी के कल्याण के बारे में सोचता है. आज हमें पूजा पर्व के मर्म को समझना होगा. उसे अपने जीवन में उतरना होगा तभी जाकर हमारा जीवन सफल होगा. मौके पर समाजसेवी अनूप गुप्ता केकरगढ पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, पारस सिंह, कपिल देव सिंह, गोवर्धन यादव, कुलेश्वर यादव, विजय यादव, विनय शर्मा, दिनेश शर्मा, दामोदर यादव, निरंजन सिंह, उपेंद्र गुप्ता, दिनेश तिवारी, मनीष कुमार, गोविंद गुप्ता, बालमुकुंद पाठक, पंकज यादव, अजय विश्वकरमा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत
Leave a Reply