Ranchi : झारखंड के कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को अब चाईबासा जेल से पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा. सुजीत सिन्हा पलामू के रेडमा का निवासी है. उसके खिलाफ झारखंड के अलग-अलग जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पलामू सेंट्रल जेल में पहले से ही कई कुख्यात अपराधी और नक्सली बंद हैं, जिनमें पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. सुजीत सिन्हा को इस जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. सुजीत सिन्हा का नाम पहली बार तब चर्चा में आया, जब उसने साल 2007 में पलामू के बेलवाटीकर में दिनदहाड़े दो भाई भूषण सिंह और सुनील सिंह की हत्या कर दी थी.
इस जघन्य अपराध के लिए 11 जुलाई, 2019 को पलामू सेशन कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सजा मिलने के बाद भी सुजीत सिन्हा ने जेल से ही अपने गिरोह का संचालन जारी रखा, जिससे कानून व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी हो गयी थी.गिरफ्तारी के बाद से सुजीत सिन्हा को कई जेलों में रखा जा चुका है.
वह चाईबासा, गढ़वा, पलामू, दुमका सेंट्रल जेल, रांची के होटवार और जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में रह चुका है. अब उसे फिर से पलामू सेंट्रल जेल भेजा जा रहा है, जहां वह पहले भी बंद रह चुका है.
Leave a Comment