Lagatardesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर के बीच रिश्तों को लेकर पहले भी कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं.सुकेश की जैकलीन के प्रति मोहब्बत किसी से छिपी नहीं है.
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में जैकलीन को एक खत लिखा है .जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पत्र के साथ ही सुकेश ने जैकलीन के लिए एक कीमती तोहफा भी भेजा है
जैकलीन के लिए सुकेश ने फिर लिखा खत :6 अप्रैल को जैकलीन की मां किम फर्नांडिस का निधन हुआ था. उन्हें याद करते हुए सुकेश ने एक्ट्रेस को दिलासा दिया.अपने लव लेटर में प्यार इजहार करते हुए ठग ने जैकलीन को उनकी मां की याद में बाली में एक लिली और एक ट्यूलिप गार्डन तोहफे में दिया है
सुकेश के खत में लिखा है- “बेबी गर्ल, मां हमारे साथ है, हमारे आसपास है, हमारे चारों ओर या एक गार्जियन एंजल के रूप में मौजूद हैं. मुझे पता है कि आप किस दर्द से गुजर रही हैं लेकिन मेरा प्यार आपके साथ इस कठिन दर्द में साथ है.क्योंकि आप जानती हैं कि मैं आपकी मां के करीब रहा हूं. यह सहना बहुत मुश्किल है कि वह समय से पहले चली गईं, और आखिरी समय में मैं उनके साथ मौजूद नहीं रह सका
बाली में गार्डन किया गिफ्ट : जैकलीन के लिए सुकेश ने अपने लेटर में आगे लिखा, “मैं आपको बाली में एक बहुत ही सुंदर लिली और ट्यूलिप गार्डन उपहार में दे रहा हूं, जो मां के लिए समर्पित है. क्योंकि लिली और ट्यूलिप उनके पसंदीदा फूल थे. मैंने बाली में उस द्वीप का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है .
जहां इस गार्डन की खेती चल रही थी. अब ये पूरी तरह से प्राइवेट गार्डन है, जिसका नाम जैकलीन फर्नांडीस के स्वामित्व वाली ‘किम्स गार्डन’ है .मैं आज आपको ईस्टर के गिफ्ट के रूप में यह गार्डन उपहार में दे रहा हूं.