Search

सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचु कांग्रेस में हुए शामिल, सुखदेव भगत ने कहा- मेरी शव यात्रा कांग्रेस झंडे से निकलेगी

प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा- गलती को माफ कर पार्टी के मजबूती में लगे सभी कार्यकर्ता Ranchi : झारखंड के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचु एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो गये है. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डे ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलायी.  सुखदेव भगत ने कहा  कि उनके डीएनए में कांग्रेस है. पीढ़ी दर पीढ़ी उनका परिवार कांग्रेसी रहा है. उनका जब भी शव यात्रा निकलेगी, वह कांग्रेस के झंडे से निकलेगी. वहीं प्रदीप बालमुचु ने कहा है कि उनसे गलती हुई थी. पार्टी छोड़ने के बाद भी उन्हें कांग्रेस की महत्व का पता चला. ऐसी गलती उनसे दोबारा नहीं होगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. साफ है कि आज से दोनों नेता फिर से कांग्रेसी हो गए है. इसे भी पढ़ें - निजी">https://lagatar.in/district-administration-making-commercial-payment-of-private-vehicles-ranchi-sdo-dlao-using/">निजी

वाहनों का कमर्शियल पेमेंट कर रहा जिला प्रशासन, इस्तेमाल कर रहे रांची SDO व DLAO
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/PRADEEP.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे 

पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्ति  प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, सह प्रभरी उमंग सिंघार के समक्ष पार्टी मुख्यालय में दोनों नेताओं की घर वापसी हुई. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, डॉ अजय कुमार, सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, ददई दुबे सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे. मीडिया से बातचीत में प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि कि दोनों नेताओं से गलती हुई थी ऐसे में अब यह जरूरी है कि इन गलतियों को माफ कर कांग्रेसी कार्यकर्ता संगठन की मजबूती में लग जाये. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/the-gold-coming-out-of-the-big-pond-of-ranchi-searching-for-migrants-from-chhattisgarh/">रांची

का बड़ा तालाब से निकल रहा सोना! छत्तीसगढ़ के प्रवासी कर रहे खोज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp