Search

आज कांग्रेस में शामिल होंगे सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचु, 2 बजे करेंगे घर वापसी

Ranchi : झारखंड कांग्रेस प्रदेश के दो पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदीप बालमूचू आज शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे घर वापसी करेंगे.  कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस बयान जारी कर बताया गया है कि दोनों पुराने अध्यक्षों की पार्टी में योगदान कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई है. तय है कि दोनों नेता इसी कार्यक्रम के दौरान पार्टी में वापसी करेंगे. इसे भी पढ़ें - संसद">https://lagatar.in/presidents-address-in-parliament-corona-increased-difficulties-india-is-the-country-with-the-highest-vaccination/">संसद

में राष्ट्रपति का अभिभाषण, कोरोना ने बढ़ायी मुश्किलें, भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाला देश

शुक्रवार को राहुल गांधी से की थी मुलाकात

पिछले कई दिनों से यह कयास लगायी जा रही है कि झारखंड कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की पार्टी में वापसी हो सकती है. पूर्व प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के जाने के बाद माना जा रहा था कि सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू जल्द ही कांग्रेस में वापसी करेंगे. सुखदेव भगत पिछले कई दिनों से दिल्ली में थे. उन्होने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.  प्रदीप बलमुचू भी साथ थे. उन्हें आलकामना के निर्देश पर दिल्ली बुलाया गया है. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/in-the-country-in-the-last-24-hours-more-patients-were-healthy-than-infected-209918-new-cases-were-found-262628-beat-corona/">देश

में पिछले 24 घंटे में संक्रमितों से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ, 2,09,918 नये मामले मिले, 2,62,628 ने दी मात

सुखदेव भगत बीजेपी, तो प्रदीप कुमार बलमुचु आजसू में गये थे 

बता दें कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. उस समय सुखदेव भगत और  प्रदेश नेतृत्व का सामंजस्य सही नहीं बैठ रहा था. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू ने कांग्रेस छोड़ आजसू का दामन थामा था. दरअसल घाटशिला से टिकट नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे. विधानसभा चुनाव के समय सुखदेव भगत जहां भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे, वही प्रदीप बलमुचु आजसू के टिकट पर मैदान में उतरे थे. लेकिन दोनों की हार हुई थी. इसे भी पढ़ें - फरवरी">https://lagatar.in/banks-will-be-closed-for-12-days-in-february-check-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">फरवरी

में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp