alt="" width="1080" height="604" /> सुमन देवी[/caption]
जब से शिफ्ट हुए , पानी की व्यवस्था नहीं - सुमन देवी
अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रही सुमन देवी ने बताया कि 3 साल पहले हम यहां शिफ्ट हुए , तब से ही पानी की व्यवस्था नहीं है. हमें दूर-दूर से पानी ढोकर चौथी मंजिल पर चढ़ाना पड़ता है. हमने कई बार निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की, मगर कोई हमारी बात नहीं सुनता है. [caption id="attachment_290196" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> तेतर मिस्त्री[/caption]
एक सप्ताह से पानी का संकट झेल रहे हैं- तेतर मिस्त्री
वहीं दूसरे ब्लॉक में रह रहे तेतर मिस्त्री ने बताया कि हमारे ब्लॉक में सप्लाई से पानी आता था. मगर एक सप्ताह पहले मोटर जल गया है और अब पानी नहीं आ रहा है. निगम के अधिकारी आते हैं और हमारी समस्याओं को अनदेखा कर चले जाते हैं. हमारे यहां कचरे का भी अंबार जमा हो रहा है, क्योंकि कचरा उठाने वाली कोई गाड़ी नहीं आती है. हमारा यहां रहना दिन पर दिन मुश्किल होते जा रहा है. इसे भी पढ़ें – खेल">https://lagatar.in/jharkhand-news-sports-in-our-priorities-continuous-effort-to-encourage-sportspersons-hemant-soren/">खेलहमारी प्राथमिकताओं में, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का लगातार हो रहा प्रयास: हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]

Leave a Comment