Search

नाबालिग के साथ जबरन संबंध बनाने के जुर्म में सुखदेवनगर का विवेक दोषी करार

Ranchi: नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी विवेक कुमार उर्फ सोनू कुमार को सिविल कोर्ट रांची ने दोषी करार दे दिया है. अब कोर्ट उसकी सजा के बिंदु पर 29 मार्च को सुनवाई करेगा. विवेक सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के सरोवर नगर स्थित देवी मंडप रोड का रहने वाला है. उसने इस घटना को वर्ष 2019 में अंजाम दिया था. मामले को लेकर पीड़िता ने सुखदेव नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विवेक को 9 अक्तूबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस केस के ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से पीड़िता समेत 7 गवाहों को प्रस्तुत किया गया था. जिसके आधार पर कोर्ट ने विवेक को दोषी करार दिया है. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज">https://lagatar.in/the-outbreak-of-brain-malaria-is-increasing-in-sahibganj-district-children-are-dying-babulal/">साहिबगंज

जिले में बढ़ रहा ब्रेन मलेरिया का प्रकोप , बच्चों की जान जा रहीः बाबूलाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp