Search

वापसी होते ही सुखदेव व प्रदीप बने को-ऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य, चेयरमेन होंगे अविनाश पांडेय

Ranchi : कांग्रेस में घऱ वापसी के साथ ही सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू को अहम जिम्मेवारी दे दी गयी हैं. इन दोनों को को-ऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य बनाये गये हैं. दरअसल गुरूवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन कर दिया गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी अध्य़क्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर केंद्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने इस बाबत प्रेस रिलीज कर दी है. कमिटी के चेयरमैन नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को बनाया गया है. वहीं को-चेयरमेन का पद सह प्रभारी उमंग सिंघार होंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्य़क्ष राजेश ठाकुर को कमिटी के कनवेनर (Convenor) बनाया गया है. इसके अलावा कमिटी में 14 कांगेसी नेताओं को भी सदस्य के तौर पर जगह दी गयी है. सदस्य बनने वाले में हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -इस्लामिक">https://lagatar.in/picture-of-terrorist-who-came-to-india-to-attack-fidayeen-on-the-cover-page-of-islamic-state-khorasan-magazine/">इस्लामिक

स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर

इन्हें बनाया गया है को-ऑर्डिनेशन कमिटी का सदस्य

जिन-जिन वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को को-ऑर्डिनेशन कमिटी का सदस्य बनाया गया हैं, उसमें मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, तीन पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष डॉ अजय कुमार, सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव, चारों कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गीता कोड़ा (लोकसभा सांसद), बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शाहजादा अनवर शामिल हैं.

को-ऑर्डिनेशन कमिटी सरकार के समक्ष कार्यकर्ताओं की बात रखेगी

बता दें कि बीते दिनों अविनाश पांडेय के झारखंड दौरे के दौरान यह बात प्रमुखता से उठी थी कि सरकार और संगठन के बीच को-ऑर्डिनेशन की कमी है. दिल्ली लौटने के बाद प्रभारी ने शीर्ष नेतृत्व के समक्ष यह बात रखी थी. इसके मद्देनजर आज यह अधिसूचना जारी की गयी है. बनायी गयी को-ऑर्डिनेशन कमिटी अब सरकार के समक्ष कार्यकर्ताओं की बात को रखने का काम करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp