स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर
वापसी होते ही सुखदेव व प्रदीप बने को-ऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य, चेयरमेन होंगे अविनाश पांडेय
Ranchi : कांग्रेस में घऱ वापसी के साथ ही सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू को अहम जिम्मेवारी दे दी गयी हैं. इन दोनों को को-ऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य बनाये गये हैं. दरअसल गुरूवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के को-ऑर्डिनेशन कमिटी का गठन कर दिया गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी अध्य़क्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर केंद्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने इस बाबत प्रेस रिलीज कर दी है. कमिटी के चेयरमैन नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को बनाया गया है. वहीं को-चेयरमेन का पद सह प्रभारी उमंग सिंघार होंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्य़क्ष राजेश ठाकुर को कमिटी के कनवेनर (Convenor) बनाया गया है. इसके अलावा कमिटी में 14 कांगेसी नेताओं को भी सदस्य के तौर पर जगह दी गयी है. सदस्य बनने वाले में हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -इस्लामिक">https://lagatar.in/picture-of-terrorist-who-came-to-india-to-attack-fidayeen-on-the-cover-page-of-islamic-state-khorasan-magazine/">इस्लामिक
स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर
स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर

Leave a Comment