Raipur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर (सुकमा) मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गये हैं. इन जवानो के शव मिल गये है. बता दें कि कुख्यात नक्सली हिडमा को पकड़ने के लिए जवान उसकी मांद में घुसे थे. सूत्रों के अनुसार 2000 जवानों की टीम अलग-अलग इलाकों से हिडमा की टीम को पकड़ने के लिए जंगल में घुसी थी. खबरों के अनुसार नक्सलियों ने शुरुआत में जवानों को किसी भी प्रकार से डिस्टर्व नहीं किया. जवानों को ट्रैप में फंसाने के लिए जंगलों में अंदर तक घुसने दिया. बता दें कि सुरक्षा बलों की टीम कई हिस्सों में बंटी हुई थी.
हिडमा की बटालियन पहाड़ पर से गोलियां बरसा रही थी
एक टीम को हिडमा की बटालियन ने अपने जाल में फंसा लिया. उसके बाद नक्सलियों ने जवानों की घेराबंदी कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिडमा की बटालियन ने जवानों को तीन तरफ से घेर लिया था. जवान घने जंगल में फंसे थे और हिडमा की बटालियन पहाड़ के ऊपर से गोलियां बरसा रही थी. चारों तरफ से जवान घिर गये थे. उसके बाद भी जवानों ने हिडमा की बटालियन को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली मौके से चार ट्रैक्टर में भरकर अपने साथियों के शव ले गये हैं.
इसे भी पढ़ें : सुकमा">https://english.lagatar.in/sukma-encounter-update-22-jawan-martyred-15-naxalites-killed-search-operation-continues/45240/">सुकमा
मुठभेड़ अपडेट : 22 जवान शहीद, 15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, सर्च अभियान जारी हिडमा की बटालियन में आठ सौ नक्सली
खबरों के अनुसार हिडमा की सुरक्षा में नक्सलियों की सबसे घातक टीम तैनात है. यह टीम अत्याधुनिक हथियारों से लैस है. मुठभेड़ स्थल पर मौजूद एक जवान ने जानकारी दी कि इस टीम में करीब आठ सौ की संख्या में नक्सली थे. उन्होंने जवानों के ऊपर हमला किया है. हिडमा छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शरण लेते रहता है। घटना वाली जगह तेलंगाना की सीमा से लगती है.
रॉकेट लॉन्चर से हमला किया
हिडमा के साथ रहने वाले नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार है, कई राज्यों की पुलिस नक्सली कमांडर हिडमा की तलाश कर रही है. उसके बावजूद भी वह पकड़ में नहीं आया है. पुलिस बल के ऊपर उसकी टीम ने रॉकेट लॉन्चर से हमला किया. पहाड़ों से नक्सली आसानी से नीचे मौजूद जवानों को अपना निशाना बना रहे थे. घायल जवानों के अनुसार यूबीजीएल, रॉकेट लॉन्चर और इंसास समेत एके-47 से यू शेप में दोनों पहाड़ियों के बीच घेरकर नक्सली 100 से 200 मीटर की दूरी से फायर कर रहे थे.
https://english.lagatar.in/nandigram-booth-case-election-commission-dismisses-cm-mamata-banerjees-charge/45312/
Leave a Comment