Search

सुकमा मुठभेड़ अपडेट : 22 जवान शहीद, 15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, सर्च अभियान जारी

Raipur : कल शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर (सुकमा)  में हुई मुठभेड़  में कम से कम 22 जवानों के शहीद होने की  खबर आयी है. एक जवान अभी भी लापता है. अधिकतर जवानों के शव मिल गये हैं.   इससे पूर्व आज सुबह  इन लापता जवानेों की तलाश में सर्च अभियान शुरू किया गया.  घायल जवानों में, 23 को बीजापुर अस्पताल में और 7 को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन  हिडमा के गढ़ में था

शनिवार को इस हमले में नक्सलियों द्वारा  देसी रॉकेट लॉन्चर और एलएमजी का इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आयी है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सबसे मजबूत गढ़ बीजापुर में यह ऑपरेशन चलाया था. सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान नक्सलियों के सबसे बड़े पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन (PLGA 1) में से एक हिडमा के गढ़ में था. सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना थी कि नक्सलियों का  दुर्दांत कमांडर हिडमा 1 किलोमीटर की दूरी पर पोवर्ती गांव में है जिसके बाद सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था.

घटना स्थल पर 250 नक्सली मौजूद थे

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में लगी है. नक्सिलयों के साथ मुठभेड़ को लेकर बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराजन ने कहा है कि  कम से कम 15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.  20 नक्सली घायल हुए हैं. कहा कि  हमें इसकी पुष्टि के लिए समय चाहिए. बताया कि घटना स्थल पर 250 नक्सली मौजूद थे. नक्सलियों  के साथ मुठभेड़  के बाद रायपुर में सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गयी.. बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी,  स्पेशल डीजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) अशोक जुनेजा और अन्य सीनियर अधिकारी  शामिल हुए थे.

अमित शाह ने  शहीदों को नमन किया,  शोक संवेदना व्यक्त की

गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि   नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं. राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  शोक व्यक्त  किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जायेगा. मोदी ने एक ट्वीट में कहा,मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है. https://english.lagatar.in/five-soldiers-martyred-three-naxalites-also-killed-in-an-encounter-with-naxalites-in-chhattisgarh/45036/

https://english.lagatar.in/in-bengal-pm-modi-said-i-will-definitely-come-at-the-swearing-in-ceremony-of-the-bjp-government/45057/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp