Search

सुल्तानगंज : जुआ खेलने से मना किया तो जुआरियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Sultanganj : जुआ खेलने से मना किया तो जुआरियों ने एक युवक को गोली मार दी. यह घटना सुल्तानगंज के नगर परिषद वार्ड नंबर तीन स्थित गोपाल गेट के अंदर की है. गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की पहचान चूल्हाय तांती के बेटे छोटू कुमार (24) के रूप में हुई है.

घायल युवक का भी रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस के पूछने पर घायल युवक ने बताया कि घर के सामने मोहल्ले के कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. उनको घर के सामने जुआ खेलने से मना किया तो वो उससे उलझ गये. इसी दौरान एक ने उस पर गोली चला दी. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि गोली चलाने वालों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है. बताया कि घायल युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp