Sahibganj : शुक्रवार को झारखंड 10वीं बोर्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिसमें साहिबगंज जिला में प्रथम स्थान पर +2 जेके हाई स्कूल राजमहल के सुमित चौधरी 477 अंक लाकर तथा द्वितीय स्थान पर सिदो-कान्हू आदिवासी हाई स्कूल लखीपुर के नयना कुमारी 474 अंक रही. वहीं साहिबगंज जिला टॉप की सूची में पंचकठिया बाबूपुर निवासी सीआरपी रवींद्र पंडित के पुत्र विष्णु कुमार पंडित ने 473 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है . विष्णु कुमार पंडित एसएसडी हाई स्कूल बरहेट का छात्र है, जिसने अपनी मेहनत और काबिलियत पर न केवल अपना बल्कि अपने माता पिता सहित अपने विद्याल, शिक्षक के अलावा बरहेट का भी मान बढ़ाया है. विष्णु कुमार पंडित की इस उपलब्धि पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है. विष्णु कुमार पंडित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है. वह एक शिक्षक होने के नाते उसकी पढ़ाई में बहुत ज्यादा मदद करते थे. विष्णु ने कहा कि मैथ से आईएससी करना चाहता है. आईएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे का लक्ष्य निर्धारित करेगा.
इसे भी पढ़ें : चतरा के NTPC नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट में लगी आग
Leave a Reply