कुड़मी सेना टोटोमिक के केंद्रीय संगठन सचिव बने सुमित महतो

Jamshedpur : भुइयांडीह ह्यूम पाइप निवासी युवा नेता सुमित महतो को कुड़मी सेना टोटोमिक का केंद्रीय संगठन सचिव नियुक्त किया गया है. केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने पत्र जारी कर इसकी सूचना सुमित महतो को दी है. केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सुमित महतो संगठन सचिव के रूप मे झारखंड में कुड़मी सेना के संगठन को और भी मजबूत करेंगे. सुमित महतो के केंद्रीय संगठन सचिव नियुक्त होने पर नारायण महतो, वीरेंद्र महतो, सरत महतो, गोपाल महतो सहित कुड़मी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बधाई दी है और उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment