alt="" width="265" height="300" /> Saraikela/Kharsawan : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सरायकेला के युवा छऊ कलाकार सुमित महापात्र अपनी टीम के साथ छऊ नृत्य पेश करेंगे. 14 से 27 नवंबर तक मेला का आयोजन होगा. जानकारी के अनुसार इसमें 24 नवंबर को इस कार्यक्रम में सुमित महापात्र के नेतृत्व में जगन्नाथ आर्ट स्कूल, सरायकेला के कलाकार सरायकेला शैली का छऊ नृत्य पेश करेंगे. झारखंड की ओर से लगाए गए स्टॉल में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में देश के विभिन्न राज्यों की ओर से स्टॉल लगाया जाता है. मेला में अपने आराध्य देव की पूजा के दौरान की जाने वाली आरती नृत्य, प्रेम रस पर आधारित राधा-कृष्ण व शृंगार रस पर आधारित नृत्य पेश करेंगे. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन
राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव [wpse_comments_template]
Leave a Comment