सरकार मसूद अजहर को देगी 14 करोड़ मुआवजा, हेडक्वार्टर भी बना देगी
पांच जून से स्कूल फिर से खुलेंगे
स्कूल 5 जून से दोबारा खुल जाएंगे. अगर किसी कारणवश छुट्टियों को बढ़ाना पड़ा, तो विभाग ने स्पष्ट किया है कि उसकी भरपाई रविवार या किसी अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर की जाएगी. इससे पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा और छात्रों का सिलेबस समय पर पूरा किया जा सकेगा.क्या है सरकार की घोषणा
- गर्मी की छुट्टियां: 22 मई से 4 जून तक - स्कूल फिर से खुलेंगे: 5 जून को - छुट्टियों में बदलाव: स्थानीय उपायुक्त के आदेश पर स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं अगर मौसम की स्थिति गंभीर हो - पढ़ाई की भरपाई: रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर की जाएगी ताकि सिलेबस समय पर पूरा हो सके. इसे भी पढ़ें - CUJ">https://lagatar.in/mou-between-cuj-and-icar-iiab-will-boost-academics-and-research/">CUJऔर ICAR-IIAB के बीच एमओयू, शैक्षणिक और अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा
Leave a Comment