Search

उषा मार्टिन के जीएम मार्केटिंग प्रमोद फतेपुरिया के खिलाफ समन जारी, ईडी कोर्ट ने दिया आदेश

  • समन जारी होने के बाद अब इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं

Ranchi : रांची ईडी की विशेष कोर्ट ने उषा मार्टिन कंपनी के जीएम मार्केटिंग प्रमोद कुमार फतेपुरिया को समन जारी करने का आदेश जारी कर दिया है. समन जारी होने के बाद अब इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईडी की विशेष कोर्ट से समन जारी होने के बाद प्रमोद कुमार फतेपुरिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. प्रवर्तन निदेशालय की विशेष कोर्ट ने चार्जशीटेड आरोपियों को 10 जून तक अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है.

बता दें की ईडी ने आयरन ओर की माइनिंग से जुड़े केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों उषा मार्टिन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उषा मार्टिन के खिलाफ 190 करोड़ रुपये से जुड़े हुए आयरन ओर के केस में रांची ईडी की कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. कंपनी के प्रमोद कुमार फतेपुरिया, जीएम मार्केटिंग पर चार्जशीट दायर की गई है. बता दें कि झारखंड के उषा मार्टिन ग्रुप पर सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसते हुए बीते वर्ष दो अक्टूबर को सीबीआई में दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए ईडी ने अब मनी लान्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था.

इसे भी पढ़ें - पंकज">https://lagatar.in/pankaj-mishra-said-babulal-marandi-nishikant-dubey-and-sunil-tiwari-threaten-their-lives/76338/">पंकज

मिश्रा ने कहा- बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी से उन्हें जान का खतरा (देखें Video)

 निर्धारित मात्रा से अधिक किया खनन! 

सीबीआई की नई दिल्ली स्थित आर्थिक अपराध शाखा में 20 सितंबर 2016 को उषा मार्टिन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी के अनुसार, उषा मार्टिन कंपनी को पश्चिम सिंहभूम की घाटकुरी खदान से लौह अयस्क खनन का पट्टा मिला हुआ था. वहां निर्धारित मात्रा से अधिक खनन में सहयोग करने के आरोप में राज्य के तत्कालीन खान निदेशक आइडी पासवान और अन्य को भी प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. इन लोगों पर धोखाधड़ी, साक्ष्य छिपाने के अलावा अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp