सोमवार और मंगलवार को हो सकती है बारिश
Ranchi: झारखंड में सूर्य देवता आग उगल रहे हैं. अप्रैल की गर्मी का रिकॉर्ड पहले ही टूट चुका है. सोमवार से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है. वहीं मंगलवार को राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिणी और पास के मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. बारिश के कारण अगले 2 दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 2 दिन इसमें 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
इसे पढ़ें- उलगुलान रैली में शामिल हुए धनबाद के हजारों कांग्रेस व झामुमो नेता-कार्यकर्ता
रविवार को पूर्वी सिंहभूम का बहरागोड़ा सबसे गर्म रहा. बहरागोड़ा में 46, सरायकेला के 44, पाकुड़ में 43.8, गोड्डा में 43.6, जमशेदपुर में 44.2 डिग्री तापमान रहा. वहीं रांची में 39.4 डिग्री का तापमान रहा. पूरे दिन गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान रहे.
पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 46.4°C बहारगोड़ा में दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान 24.1°C गोड्डा में दर्ज किया गया. राज्य के बहारगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम), जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), बोकारो थर्मल (बोकारो), चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), तथा सरायकेला (सराइकेला खरसावां) में लू की स्थिति देखी गई.
25 अप्रैल को चलेगी लू
मौसम विभाग के अनुसार, 25 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिलों के साथ संथाल प्रमंडल के देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा ओर साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
[wpse_comments_template]