Search

धनबाद में धूप-छांव का खेल जारी, अधिकतम तापमान 34 डिग्री

Dhanbad :  जिले में लगातार चौथे दिन धूप-छांव का खेल जारी रहा. शाम 4 बजे के बाद हल्की बारिश धीरे-धीरे मध्यम दर्जे की बारिश में बदल गई. बारिश शुरू होने के पहले काफी देर तक बिजली चमकती रही. बादल गर्जन ने लोगों परेशान किया. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.

गोड्डा के पथरगामा में  72.4 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 9 सितंबर तक राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. 4 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की गर्जन व वज्रपात की आशंका है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गोड्डा के पथरगामा में 72.2 मिलीमीटर दर्ज की गई. जबकि धनबाद जिले के पपुनकी में 26.4, पूर्वी टुंडी में 21.2, गोविंदपुर में 18.4, तोपचांची में 17.6, मैथन में 3.8 और पंचेत में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

धनबाद में सामान्य से 30 प्रतिशत कम बारिश

एक जून से तीन सितंबर तक के दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में धनबाद जिले में 592.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो कि इस दौरान होने वाली सामान्य वर्षापात (849.4) से 30% कम है. इस अवधि में झारखंड में 615.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य वर्षापात (823.7) से 25 प्रतिशत कम है. इस दौरान देवघर में 48%, दुमका में 38%, गढ़वा में 51%, गिरिडीह में 34%, जामताड़ा में 55%, पाकुड़ में 67% और साहिबगंज में सामान्य से 61% कम बारिश हुई है. यह भी पढ़ें: मेला">https://lagatar.in/kolebira-the-painful-death-of-three-youths-returning-after-seeing-the-fair/">मेला

देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp