Search

धनबाद में चल रहा धूप-छांव का खेल, उमस भरी गर्मी ने किया परेशान

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज हर पल बदलता रहता है. 24 घंटे के भीतर धूप, छांव और बारिश के साथ उमस भरी गर्मी भी लोगों को सता रही है. विगत 7 सितंबर की देर रात तीन बजे धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई. सुबह 8 सितंबर को दोपहर तक आसमान में धूप-छांव का खेल जारी रहा. इसके बाद बादलों की ओट से छनकर आ रही तीखी धूप उमस भरी गर्मी का एहसास कराती रही. दिन का अधिकतम तापमान पिछले दिन के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. बारिश के बाद आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) बढ़ने से उमस बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिनों के बाद अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

  फिर बिगड़ रहा वर्षापात का आंकड़ा

अगस्त महीने के अंत में बारिश से धनबाद जिले में बारिश का आंकड़ा सुधरा था. यह आंकड़ा 42% की कमी से सुधर कर 26% की कमी पर पहुंच गया था. परंतु 8 सितंबर को यह बिगड़ कर फिर 32% की कमी पर पहुंच गया है. एक जून से 8 सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून का सामान्य वर्षापात 885.9 मिलीमीटर होता है. परंतु इस वर्ष इस अवधि में मात्र 603.2 मिलीमीटर ही बारिश दर्ज की गई है.

 झारखंड पर दिखेगा लो प्रेशर का असर

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व-मध्य और इसके आसपास एवं दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रभाव से अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की संभावना है. इसका प्रभाव झारखंड के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से 11 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी, उत्तरी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 13 सितंबर तक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना जताई गई है. यह भी पढ़ें:  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-3-arrested-including-accused-aman-singh-in-the-assault-case/">धनबाद

: मारपीट मामले में आरोपी अमन सिंह समेत 3 गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp