Gavaskar on Kapil dev : महेन्द्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के तौर पर जाना जाता है. लेकिन पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर धोनी को नहीं कपिल देव को ‘ओरिजिनल कैप्टन कूल’ माना है. गावस्कर ने `ओरिजिनल कैप्टन कूल` के तौर पर कपिल देव को चुना है. दरअसल, 1983 विश्व कप के 40वीं सालगिरह पर गावस्कर ने इस बात का खुलासा किया. सुनील गावस्कर ने कहा, "कपिल का बल्ले और गेंद से परफॉर्मेंस शानदार रहा था. उसने विवियन रिचर्ड्स का एक ऐसा कैच लिया था जिसने हमें विश्व कप की ट्रॉफी दिला दी थी. उसकी कप्तानी डायनामिक रही थी. जैसा उस प्रारूप में जरूरत होती है". पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि, जब टीम का कोई खिलाड़ी कैच छोड़ देता है या गलत फील्डिंग करता है तब कप्तान के चेहरे पर आई मुस्कुराहट ही `ओरिजिनल कैप्टन कूल` बनाती है. कपिल भी ऐसे ही कप्तान रहे थे. मेरे नजर में यकीनन कपिल देव ही `ओरिजिनल कैप्टन कूल` हैं. इसे भी पढ़ें :
बीजेपी">https://lagatar.in/raj-bhavan-is-working-at-the-behest-of-bjp-speaker/">बीजेपी
के इशारे पर काम कर रहा है राजभवन : स्पीकर 1983 विश्व कप की जीत के पलों को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने 1983 विश्व कप जीतने के घटना को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, "जिस क्षण भारत ने 1983 विश्व कप जीता था उस समय टूथपेस्ट का एक शानदार विज्ञापन हो सकता था क्योंकि सभी खिलाड़ी और कर्मचारी वहां लगातार मुस्कुरा रहे थे. गावस्कर ने कहा, " जीत के बाद के उन पलों को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है.. यह टूथपेस्ट के लिए एक शानदार विज्ञापन बन सकता था क्योंकि हमारे आस-पास हर कोई हंस रहा था और मुस्कुरा रहा था और यह देखना दिल को छू लेने वाला था." [caption id="attachment_680250" align="alignnone" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/gggg-2-4.jpg"
alt="" width="600" height="800" /> Sunil Gavaskar and Kapil Dev, England v India, 1st Test, Lord`s, Jun 82. (Photo by Patrick Eagar/Popperfoto via Getty Images)[/caption] इसे भी पढ़ें :
‘द">https://lagatar.in/vipul-shah-will-make-the-film-bastar-after-the-kerala-story/">‘द
केरल स्टोरी’ के बाद फिल्म ‘बस्तर’ बनायेंगे विपुल शाह, कहा- छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आयेगा भारत 1983 और 2011 में जीत चुका है क्रिकेट विश्व कप
बता दें कि 1983 विश्व कप फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 28 साल के बाद 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने में सफलता पाई थी. अब साल 2023 में भारत में विश्व कप खेला जाने वाला है. यह देखना होगा कि क्या इस बार भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीत पाएगी या नहीं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment