Search

लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू के करीबी सुनील मीणा ने अजरबैजान में दो जगहों को बनाया था अपना ठिकाना

Ranchi :  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू (मृत) के करीबी सुनील मीणा ने अजरबैजान के अरेफ सेकी होमस्टे और कैपिटल होटल स्टे को अपना ठिकाना बनाया था. इन दोनों जगहों पर रहकर सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह झारखंड के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिला रहा था.

Uploaded Image

 

 

पूछताछ में मयंक सिंह ने किए कई सनसनीखेज खुलासे

उल्लेखनीय है कि सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छह दिनों तक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छह दिनों की पूछताछ के दौरान मयंक सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

 

उसने झारखंड में हथियार सप्लाई के पाकिस्तान लिंक का भी खुलासा किया है. मयंक सिंह ने बताया है कि सभी छोटे-बड़े हथियारों की आपूर्ति पाकिस्तान से होती थी.

Uploaded Image

 

लारेंस बिश्नोई ने मयंक सिंह को अमन साहू से मिलवाया था  

सुनील मीणा कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी लारेंस बिश्नोई का सहयोगी तो था ही, उसके जरिये ही उसके संबंध कुख्यात अपराधी अमन साहू से बन गए थे. लारेंस बिश्नोई ने ही मयंक सिंह का परिचय अमन साव से करवाया था.

 

सुनील मीणा ने जब मलेशिया में काम करना शुरू किया, तभी वह रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिये लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया था. उसने मलेशिया से ही अपनी आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं.

 

आरोप है कि सुनील मीणा ने लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर राजस्थान और पंजाब में हत्या, जबरन वसूली और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया. उस पर झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 48 मामले दर्ज हैं.

 

सुनील मीणा पर सबसे अधिक मामले हजारीबाग में दर्ज हैं. यहां बड़कागांव, केरेडारी, कोर्रा और हजारीबाग सदर जैसे पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp