Lagatar desk : फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ बीते दिन रिलीज किया गया. इस मौके पर एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और क्रू मौजूद रहे. इवेंट में खास तौर पर पहुंचे सुनील शेट्टी उस वक्त भावुक हो गए, जब उन्होंने बेटे अहान शेट्टी के करियर के कठिन दौर पर खुलकर बात की.
बेटे के मुश्किल दौर को याद कर भावुक हुए सुनील
स्टेज पर बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी की आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने बताया कि अहान की ज़िंदगी में यह मुश्किल वक्त उनकी पहली फिल्म ‘तड़प’ (2021) के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद आया. सुनील ने कहा कि पहली ही फिल्म के फ्लॉप होने से अहान को मानसिक और प्रोफेशनल रूप से काफी झटका लगा.
यह सिर्फ वर्दी नहीं है – सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने कहा,यह उनकी दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी फिल्म मिलना अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने अहान से कहा था कि यह सिर्फ वर्दी नहीं है. हमारा देश केवल प्रगति के लिए नहीं, बल्कि साहस के लिए भी जाना जाता है और वह साहस हमारे सैनिक देते हैं.
यह कहते हुए उनका गला भर आया
स्टार किड होने की सच्चाई पर बोले सुनील स्टार किड्स को आसानी से काम मिलने की धारणा को गलत बताते हुए सुनील ने कहा,सबको लगता है कि सुनील शेट्टी का बेटा है तो काम आसानी से मिल जाता होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि अहान ने बहुत कुछ झेला है. पहली फिल्म के बाद उसके करियर में ठहराव आया. मैं खुश हूं कि उसे दूसरी फिल्म के रूप में ‘बॉर्डर 2’ मिली. इससे बेहतर मौका शायद नहीं हो सकता.
‘तड़प’ से किया था डेब्यू
अहान शेट्टी ने साल 2021 में मिलन लूथरिया की फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आई थीं. यह तेलुगु फिल्म ‘RX 100’ की हिंदी रीमेक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
खर्च को लेकर लगे आरोपों पर अहान की सफाई
इसी इवेंट में अहान शेट्टी ने पहली बार उन खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनमें दावा किया गया था कि उनके साथ काम करने वाले लोगों का खर्च ज्यादा होने की वजह से उन्हें कुछ प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया.
अहान ने कहा,मेरे बारे में कई आर्टिकल लिखे गए कि मेरे साथ काम करने वालों का खर्च बहुत ज्यादा है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मेरे प्रोड्यूसर्स भी यह जानते थे. इस इंडस्ट्री में ऐसी बातों को नजरअंदाज करना पड़ता है. ये बातें असर करती हैं, लेकिन आपको सीखकर आगे बढ़ना होता है.
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा नजर आएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment