New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुक्रवार को केजरीवाल को आशीर्वाद… अभियान की शुरुआत की. लोगों से अपने पति का समर्थन करने की अपील की. केजरीवाल अभी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. सुनीता ने एक डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा कि उनके पति ने देश में सबसे भ्रष्ट और तानाशाही ताकतों’ को चुनौती दी है. उन्होंने लोगों से अपने आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री का समर्थन करने का आग्रह किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अरविंद केजरीवाल जी ने देश के सबसे भ्रष्ट सरकार और तानाशाह को ललकारा है।
क्या आप अपने बेटे-अपने भाई @ArvindKejriwal का इस लड़ाई में साथ देंगे
केजरीवाल जी को अपना आशीर्वाद देने के लिए, दिए गए नम्बर पर WhatsApp करें
📲 +91-8297324624 📱
📲 +91-9700297002 📱या इस link पर click… pic.twitter.com/zlBNtCZtoq
— AAP (@AamAadmiParty) March 29, 2024
जिस Praful Patel पर ₹840 करोड़ के भ्रष्टाचार और Underworld से रिश्ते को लेकर चल रही थी जाँच
Modi ने उसके NDA में शामिल होते ही कर दिये सारे गुनाह माफ़।#ModiWashingMachine pic.twitter.com/6Sdp2wHjk2
— AAP (@AamAadmiParty) March 29, 2024
केजरीवाल ने अदालत के सामने जो कहा, उसके लिए बहुत साहस चाहिए, वह सच्चे देशभक्त हैं
उन्होंने दो वॉट्सऐप नंबर जारी करते हुए कहा कि लोग आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक के लिए अपने आशीर्वाद, प्रार्थनाएं या अन्य कोई संदेश भेज सकते हैं और वह अपने पति तक उन्हें पहुंचा देंगी. सुनीता ने कहा, कल, अरविंद ने अदालत में अपना पक्ष रखा और पूरे देश ने इसे सुना. अगर आपने नहीं सुना है तो कृपया एक बार सुनिए. उन्होंने अदालत के सामने जो कहा है उसके लिए बहुत साहस चाहिए. वह सच्चे देशभक्त हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ठीक उसी तरह लड़ रहे हैं, जिस तरह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के अत्याचारों से लड़ाई लड़ी थी.’ सुनीता ने कहा, मैं उनके साथ पिछले 30 साल से हूं. उनके रोम-रोम में देशभक्ति है. अरविंद ने देश की सबसे शक्तिशाली, भ्रष्ट और तानाशाही शक्तियों को चुनौती दी है.
फोन आये कि वे अरविंद के लिए उपवास कर रहे है
उन्होंने लोगों से कहा कि वे लिखकर अपनी दुआएं भेजें. उन्होंने कहा, मुझे कई लोगों के इस तरह के फोन भी आये कि वे अरविंद के लिए उपवास कर रहे हैं. लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं. ये सारी बातें लिखकर भेजिए. अगर आपको कुछ और कहना है, कोई और बात आपके दिमाग में आती है तो उसे लिखिए और दिए गए वॉट्सऐप नंबर पर भेजिए. उन्होंने कहा, अरविंद आपके संदेश पढ़कर बहुत खुश होंगे. मैं उन्हें हिरासत में आपका हर संदेश पहुंचाऊंगी. केजरीवाल को ईडी ने धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को अदालत ने ईडी की उनकी हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ा दी.
ईडी, सीबीआई के राजनीतिकरण’ से समूचा देश शर्मिंदा है, जनता चुनाव में जवाब देगी
आम आदमी पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिकरण को लेकर समूचा देश शर्मिंदा है. आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. आप प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में सबसे बड़ी राजनीतिक वाशिंग मशीन विकसित की है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे व्यापारियों और राजनेताओं को डालकर उनसे चुनावी चंदा हासिल किया जाता है. उनके सारे आरोप धूल जाते हैं. आप नेता के आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल को सीबीआई से क्लीनचिट मिल गयी
जैस्मीन शाह ने कहा कि कई मामलों का सामना कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल को सीबीआई से क्लीनचिट मिल गयी है. उन्होंने दावा किया, जिस मामले में उन्हें (पटेल को) क्लीनचिट दी गई है, उसमें उनके नागरिक उड्डयन मंत्री रहने के दौरान इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया का विलय का मामला शामिल था. सीबीआई के आरोप-पत्र और सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें एक बड़ा घोटाला शामिल था और इस मामले में सरकारी खजाने को 840 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
समन और संपत्तियों की कुर्की रोक दी गयी ,कोई आरोप-पत्र दायर नहीं किया गया
शाह ने कहा कि पटेल को एक के बाद एक समन भेजे गये और जुलाई 2023 में अजित पवार गुट के महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) गठबंधन में शामिल होने तक उनकी संपत्तियां कुर्क की गयी. उन्होंने कहा, बाद में समन और संपत्तियों की कुर्की रोक दी गयी और कोई आरोप-पत्र दायर नहीं किया गया. पूरी जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है. शाह ने कहा, जिस तरह से ईडी और सीबीआई का राजनीतिकरण किया गया है, उसे पूरा देश देख रहा है लोग शर्मिंदा है. लोग आने वाले चुनावों में इसका जवाब देंगे.
[wpse_comments_template]