Search

9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, समंदर में डॉल्फिन्स ने किया स्वागत

LagatarDesk :  भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री  सुनीता विलियम्स करीब नौ महीने बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सुरक्षित और स्वस्थ धरती पर लौट आयी हैं. उनके साथ नासा एस्ट्रोनॉट्स निक हेग, बुच विल्मोर और एलेक्जेंडर गोरबुनोव भी हैं. अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने में 17 घंटे लगे. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की सफल लैंडिंग के बाद सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला गया. ड्रैगन से बाहर आते ही सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कैमरे की ओर देखकर हाथ हिलाकर घर वापस लौटने की खुशी जाहिर की. नासा ने अपने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. उसमें देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैप्सूल ड्रैगन ने फ्लोरिडा के पास समंदर में लैडिंग की. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल समंदर में गिरा, वैसे वहां कई डॉल्फिन मछलियां आ गयी और उछलने लगीं. ऐसा लगा मानों ये डॉल्फिन मछलियां सुनीता का धरती पर स्वागत कर रही हो. यह अद्भुत अप्रतिम दृश्य देखने लायक था. नासा ने अपने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो के साथ लिखा कि क्रू-9 घर में आपका स्वागत है. नासा एस्ट्रोनॉट्स निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर गोरबुनोव फ्लोरिडा के तट पर शाम 5:57 बजे (भारत समयानुसार तड़के 3 बजकर 58 मिनट) उतरे और अपने वैज्ञानिक मिशन का समापन किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रैगन कैप्सूल की गति को नियंत्रित करने के लिए चार पैराशूट इसके साथ जुड़े हुए थे. जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल ने समंदर की सतह को छुआ. चारो पैराशूट धीरे-धीरे समुद्र में गिर गये. इसके बाद नासा ने अपनी कमेंटरी में कहा कि और ये स्प्लैशडाउन है,  क्रू-9 धरती पर आ चुका है. https://twitter.com/NASA/status/1902118174591521056

https://twitter.com/NASA/status/1902141740192063930

https://twitter.com/AHindinews/status/1902134632143057375

5 जून 2024 को धरती से रवाना हुआ था स्टारलाइनर

सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून, 2024 को धरती से रवाना हुए थे और वो आठ दिनों के लिए ही आईएसएस पर रुकने वाले थे. हालांकि, कुछ समय बाद इंजीनियरों को पता चला कि स्टारलाइनर में हीलियम लीक हो रहा है.

साथ ही प्रोपल्शन सिस्टम में भी खराबी है. जिसकी वजह से यान आईएसएस में फंस गयी और पृथ्वी पर लौट नहीं पायी. अगस्त में नासा ने देरी को स्वीकार किया और 2025 की शुरुआत में निर्धारित स्पेसएक्स मिशन के जरिए वैकल्पिक वापसी का प्लान बनाना शुरू किया.

सितंबर में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना पृथ्वी पर वापस लौटा, जिससे अन्य अंतरिक्ष यान के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp