एस्ट्रोनॉट्स की नौ महीने की यात्रा होगी खत्म
इससे पहले नासा ने अपने एक्स पर एक और पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था कि नासा एस्ट्रोनॉट्स निक हेग, सुनीता विलियम्मस बुच विल्मोर और एलेक्जेंडर गोरबुनोव क्रू-9 के साथ स्पेस स्टेशन से लौटने की तैयारी कर रहे हैं. सभी अपना सामान पैक कर रहे हैं और हैच (यान) का ढक्कन बंद कर रहे हैं. एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा खत्म होगी. हालांकि यह यात्रा सिर्फ आठ दिनों की थी. लेकिन सभी पिछले साल जून महीने से अंतरिक्ष में फंसे थे. https://twitter.com/NASA/status/19018272410188106945 जून 2024 को धरती से रवाना हुआ था स्टारलाइनर
सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून, 2024 को धरती से रवाना हुए थे और वो आठ दिनों के लिए ही आईएसएस पर रुकने वाले थे. हालांकि, कुछ समय बाद इंजीनियरों को पता चला कि स्टारलाइनर में हीलियम लीक हो रहा है. साथ ही प्रोपल्शन सिस्टम में भी खराबी है. जिसकी वजह से यान आईएसएस में फंस गयी और पृथ्वी पर लौट नहीं पायी.
अगस्त में नासा ने देरी को स्वीकार किया और 2025 की शुरुआत में निर्धारित स्पेसएक्स मिशन के जरिए वैकल्पिक वापसी का प्लान बनाना शुरू किया. सितंबर में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना पृथ्वी पर वापस लौटा, जिससे अन्य अंतरिक्ष यान के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो गया.
Leave a Comment