Lagatar desk : गुरुवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के लॉन में शाम 5:30 बजे आयोजित की गई, जिसमें पूरा देओल परिवार मौजूद रहा. कार्यक्रम की अगुवाई उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने की. इस दौरान दोनों भाई हर मेहमान का स्वागत करते नजर आए. उनकी भावुक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार सदमे में है. बॉलीवुड ने भी एक आइकॉनिक कलाकार को खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी. 27 नवंबर को हुई प्रेयर मीट में परिवार के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
सनी और बॉबी का भावुक
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार निजी तौर पर किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को मुंबई के एक होटल में प्रेयर मीट रखी गई. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में सनी और बॉबी सफेद परिधानों में अपने पिता की बड़ी फोटो के सामने खड़े नजर आते हैं.एक तस्वीर में सनी देओल नम आंखों से हाथ जोड़कर मेहमानों को नमस्ते करते दिखते हैं, वहीं उनके पास खड़े बॉबी देओल भी भावुक दिखाई देते हैं.
कई सितारे हुए शामिल
'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम से आयोजित यह प्रेयर मीट शाम 5:30 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक चली. देओल परिवार के अन्य सदस्य बॉबी देओल, करण देओल और अभय देओल भी मौजूद रहे.
फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिनमें शामिल थे
शाहरुख खान का परिवार, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, अमीषा पटेल, फरदीन खान, निमरत कौर, सोनू सूद, अनु मलिक, सुभाष घई, अब्बास–मस्तान और अनिल शर्मा.
धर्मेंद्र का निधन
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. इस महीने की शुरुआत में उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. 25 नवंबर को मुंबई में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. बीते दिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी का भी पहला रिएक्शन सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने साथी को खोने का दुख व्यक्त किया.धर्मेंद्र जल्द ही अपनी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment