Search

BSF जवानों संग थिरके सनी देओल, तनोट माता के दरबार में मांगी फिल्म ‘जाट’ की सफलता की मन्नत

Lagatardesk : एक्टर सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म जाट की सफलता के लिए जैसलमेर के तनोट माता मंदिर का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने अपनी एक फिल्म `गदर एक प्रेम कथा` के एक गाने पर BSF जवानों के साथ जमकर डांस किया ">   बता दें कि सनी देओल व बीते दिन दिल्ली से चार्टर प्लेन से गुपचुप जैसलमेर आए. गौरतलब है कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसी तनोट माता मंदिर से सनी देओल का गहरा रिश्ता है.  

बीएसएफ जवानों से बातचीत

इसके बाद  एक्टर ने बीएसएफ जवानों से बातचीत की और कठिन परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निभा रहे जवानों की प्रशंसा की. सनी देओल ने कहा, देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में जाने जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों के समर्पण पर देश को गर्व है. अंत में उन्होंने सीमा सुरक्षा बल की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.  

आज रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म `जाट`

`जाट` फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में  आज 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा भी अहम भूमिका में हैं.सनी देओल को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp