"> बता दें कि सनी देओल व बीते दिन दिल्ली से चार्टर प्लेन से गुपचुप जैसलमेर आए. गौरतलब है कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसी तनोट माता मंदिर से सनी देओल का गहरा रिश्ता है.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
(सोर्स: BSF) pic.twitter.com/5vCo6Znaug">https://t.co/5vCo6Znaug">pic.twitter.com/5vCo6Znaug
| राजस्थान: अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी फिल्म जाट की सफलता को लेकर प्रार्थना करने के लिए जैसलमेर में तनोट माता मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी एक फिल्म `गदर: एक प्रेम कथा` के एक गाने पर BSF जवानों के साथ नृत्य किया। (09.04)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April">https://twitter.com/AHindinews/status/1910120215867805876?ref_src=twsrc%5Etfw">April
9, 2025
बीएसएफ जवानों से बातचीत
इसके बाद एक्टर ने बीएसएफ जवानों से बातचीत की और कठिन परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निभा रहे जवानों की प्रशंसा की. सनी देओल ने कहा, देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में जाने जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों के समर्पण पर देश को गर्व है. अंत में उन्होंने सीमा सुरक्षा बल की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.आज रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म `जाट`
`जाट` फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में आज 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा भी अहम भूमिका में हैं.सनी देओल को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
Leave a Comment