Lagatar desk : एक्टर सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में पैपराज़ी पर भड़कते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सनी देओल का गुस्सा और पिता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता दोनों साफ झलक रहे हैं.
धर्मेंद्र की तबीयत बनी चिंता का कारण
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे घर पर ही डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज करवा रहे हैं.उनकी सेहत का हाल जानने के लिए घर के बाहर लगातार लोगों और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी बीच सनी देओल का गुस्से से भरा वीडियो सामने आया है.
आप लोगों को शर्म नहीं आती? – सनी देओल
वायरल वीडियो में सनी देओल अपने घर से बाहर निकलते हैं और पैपराज़ी को देखकर आगबबूला हो जाते हैं. उन्होंने कैमरे की तरफ इशारा करते हुए कहा,आप लोगों को शर्म नहीं आती? आपके घर में भी मां-बाप और बच्चे होंगे, और आप ऐसे वीडियो बना रहे हैं. शर्म नहीं आती!
इस दौरान सनी देओल ने हाथ जोड़कर पैपराज़ी से दूरी बनाने की अपील की. वे ग्रे शर्ट और लोअर में, यानी घर के आरामदायक कपड़ों में नजर आए. वीडियो में उनके चेहरे पर गुस्सा और पिता की चिंता दोनों झलक रहे हैं.
फैंस ने किया सनी देओल का समर्थन
वीडियो सामने आने के बाद फैंस का भी रिएक्शन आने लगा है. ज्यादातर लोगों ने सनी देओल का समर्थन करते हुए कहा कि उनका गुस्सा पूरी तरह जायज़ है.एक यूज़र ने लिखा, उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ देते ये प्राइवेसी का उल्लंघन है.दूसरे ने कहा, ऐसे हालात में किसी को भी गुस्सा आएगाकई लोगों ने लिखा कि मीडिया को परिवार की स्थिति का सम्मान करना चाहिए.
अफवाहों से नाराज परिवार
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर अफवाहें फैल गई थीं, जिनमें उनके निधन की फर्जी खबरें भी शामिल थीं. इस पर हेमा मालिनी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और बताया कि धर्मेंद्र अब पहले से बेहतर हैं.बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर पिता की सेहत को लेकर अपडेट साझा किया था.अस्पताल में सनी और बॉबी देओल दोनों बेहद भावुक नजर आए थे, वहीं हेमा मालिनी और ईशा देओल भी चिंतित दिखाई दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment