https://www.instagram.com/p/DHSvSN3yM9x/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> तो वहीं सनी देओल ने भी अपेन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर री-रिलीज डेट का खुलासा किया है. घातक 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है. वहीं, अगले दिन 22 मार्च को सनी देओल की अपमकिंग फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज होगा .इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा खुद को तैयार कर लो, क्योंकि कल्ट क्लासिक फिल्म आ रही है, रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के तहत घातक एक बार फिर स्क्रीन पर आ रही है, 21 मार्च 2025 को फिल्म बिग स्क्रीन पर आ रही है`. बतादे की घातक को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. जो 8 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आरडी बर्मन, वनराज भाटिया और अनु मलिक का म्यूजिक है. तो वहीं इस फिल्म में सनी देओल ने काशी की भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि थीं. फिल्म में अमरीश पुरी ने सनी देओल के एक बीमार पिता का किरदार निभाया था. डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्म में `कातिया` नामक खूंखार और खौफनाक विलेन का रोल प्ले किया था, जो आज भी लोगों को दशहत पैदा करता है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सनी देओल स्टारर फिल्म 'घातक 28 साल बाद होगी री-रिलीज, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : फिल्मे री रिलीज होने के चलन ने तेजी पकड़ ली है.आए दिन पुरानी फिल्में री रिलीज हो रही है. इसी बीच सनी देओल स्टारर फिल्म `घातक री- रिलीज होने जा रही है. जो 21मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्रामपर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .साथ ही इसके कैप्सन में लिखा -एक कल्ट क्लासिक की वापसी के लिए खुद को तैयार रखें घातक एक बार फिर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में बड़े पर्दे पर आ रही है.
Leave a Comment