https://www.instagram.com/reel/DHAd_u-yDG3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> जाट का ट्रेलर सनी देओल के एक्शन से भरा पड़ा है. ट्रेलर में देखेंगे कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ मारधाड़ भी देखी जा रही है. ट्रेलर में रम्या कृष्णन कभी झलक देखने को मिल रही है. जाट के ट्रेलर में एक डायलॉग में सनी कहते दिख रहे हैं, ओए इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूर नॉर्थ देख चुका है .और अब साउथ देखेगा`. फिल्म में सनी विलेन रणदीप हुड्डा की लंका में आग लगाते नजर आएंगे, जो लोगों की मौत से रास्त मापने की बात करता है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सनी देओल स्टारर फिल्म जाट का ट्रेलर आउट,रणदीप हुड्डा की दिखी दमदार परफॉर्मेंस

Lagatardesk : सनी देओल स्टारर फिल्म जाट रिलीज को तैयार है. जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . पहले 22 मार्च को जाट का ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया है.तो वहीं आज 24 मार्च को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है.
Leave a Comment