Search

सनी देओल ‘बॉर्डर’ के सीक्वल के साथ करेंगे धमाका, दिखेगा भरपूर एक्शन और देशभक्ति

LagatarDesk : सनी देओल की स्टारर फिल्म `बॉर्डर 2` की शूटिंग शुरू हो गयी है. यह फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के जरिये धमाका करने को तैयार है. जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने `बॉर्डर 2` के सेट से एक तस्वीर शेयर की. साथ ही कैप्शन में लिखा.“बॉर्डर 2“ के लिए कैमरे रोल होने शुरू हो गये हैं. फिल्म के लीड रोल में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं. इसके डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. जेपी दत्ता और निधि दत्त का वादा है कि आपने इस फिल्म के जैसा एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति पहले कभी नहीं देखा होगा. अपने कैलेंडर में मार्क कर लीजिये, फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/DD80RLzoc4L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DD80RLzoc4L/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

">

बॉर्डर 2 की कहानी

फिल्म बॉर्डर की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 युद्ध के दौरान हुई अन्य लड़ाईयों पर आधारित होगी. इस फिल्म की कहानी लिखने के लिए जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने 2 सालों तक रिसर्च किया है. निधि ने यह भी कहा कि इस फिल्म में हम वीएफएक्स का कम से कम इस्तेमाल करेंगे और रियल लोकेशन पर जाकर शूटिंग करेंगे.

बॉर्डर 2 का टीजर

https://www.instagram.com/reel/C_AVqd8s0up/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/C_AVqd8s0up/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

"> हाल ही में बॉर्डर 2 का टीजर भी रिलीज हुआ. जिसके टीजर में सोनू निगम की आवाज में संदेशे आते हैं गाने की पंक्तियों के साथ शुरू होता है, आगे वरुण धवन की आवाज आती है, जिसमें वो कहते हैं: ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती हैं. सब छोड़कर आता हूं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp